आया है मौसम प्यार का
आया है मौसम प्यार का हरे-भरे पहाड़ों पर बर्फ का गिरना नदी का कल-कल प्रवाह चिड़ियों का चहचहाना सरसों की बालियों का खेत में इठलाना आम में मंजरियों का आना गेहूं और ज्वार का पकना रंग-बिरंगे फूलों से धरा का सजना तितलियों का मंडराना भौरों का गुनगुनाना मंद- मंद बहती बासंती बयार का गीत…