
सन्नी का कोरोना
सन्नी का कोरोना सन्नी कोने में और दुबककर, खिसककर बैठ गया था। चारों तरफ बीमार लोगों की चीख-पुकार और अस्पताल की गाड़ियां और भाग -दौड़ दिख रही थी। ये माहौल उसे और सहमा रहा था। सिर्फ दस साल का है वो। तीनों भाई-बहनों में सबसे छोटा। बड़ी बहन रोशनी की शादी पिछले साल ही हुयी…